उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, एक अगस्त से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की मिली मंजूरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 27जुलाई। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट फैसलों की जनाकारी दी। बैठक में 11 फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।

राज्य सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अगस्त से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी है। बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर में लॉक डाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये थे. वहीं, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा।

प्रदेश में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र संचालन की अनुमति दी गई। वहीं, कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है। सरकार ने अहम फैसला लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।
पंतनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की जमीन का चयन हो चुका था जिस पर 6 महीने के अंदर डीपीआर बनाने की रिपार्ट सरकार को उपलब्ध करनी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.