बजाज इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर महिला के साथ ठगी, 4 आरोपी गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 16जून। बजाज इंश्योरेंस पॉलिसी का झांसा देकर एक महिला को फंसाकर उनसे 19 लाख रुपए ठगने वाले चार आरोपियों को उत्तरकाशी की कोतवाली पुलिस ने अरेस्ट किया है।

आरोपियों की पहचान मुकुल सुखीजा गुरुग्राम हरियाणा, रिंकू राणा निवासी गाजियाबाद यूपी, टीपू सुल्तान श्रीराम कॉलोनी पूर्वी दिल्ली, चांद मोहम्मद पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर मंगलवार की शाम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। यह आरोपी ग्रेजुएट हैं और दिल्ली में टेली कॉलर कंपनी चलाते थे। यह इतना बड़ा गैंग है। जिसने उत्तराखंड के अलावा राजस्थान में भी लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। पिछले पांच साल से ठगी कर करोड़ों रुपयों का गबन कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार गिरोह में मुकुल मखीजा फ्रॉड करने में मास्टरमाइंड है। फ्रॉड करने में इसकी पत्नी भी शामिल है। इनके विरुद्ध राजस्थान में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका करीब 90 लोगों का गैंग दूर तक फैला हुआ है। बहरहाल, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल व उनकी टीम ने दिन-रात मेहनत करके इस गैंग काे पकड़ा है।
आरोपियों से 12 मोबाईल फोन,20 सिम कॉर्ड,1 एटीएम, 4 स्टैम्प और एक आई-20 गाड़ी बरामद की गई। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आरोपी सिर्फ पॉलिसी के नाम पर ठगी करते थे। यह इंशोंरेंस कंपनी और बैंकों से चुराए गए डाटा से लोगों को फोन करते थे जिसकी पॉलिसी मैच्योर हो चुकी होती थी। उसे लालच दिया जाता था कि उनका करीब डेढ़ लाख का इंट्रस्ट कंपनी के पास है जोकि वापस देना है। इनका 25 फीसदी टैक्स भरना पड़ेगा। पीड़ित टैक्स काट कर शेष राशि देने को कहते तो दूसरा ठग कॉल कर खुद को बॉस कहता और दिल्ली हैड आफिस की बात करता। ऐसे सच भरी झूठी बातों से लोगों फंसाते।
उसके बाद इन्होंने जो जाली कंपनियां बनाई उसमें बैठाए दर्जन भर टेली कॉलरों से ही काम करवाते। बॉस बनकर ठगकर कहता उनके दिल्ली ऑफिस ने गलती कर दी। राशि डेढ़ लाख नहीं 6 लाख बनती है।इसका 2 लाख टैक्स है। पीड़ित टैक्स देने को मना करता तो जवाब देता कि बजाज इंशोंरस से एक और पॉलिसी करवा देते हैं। उनकी पॉलिसी हो जाएगी और किस्त भी नहीं भरनी पड़ेगी।
ऐसे करते-करते और राशि को बढ़ाते चले जाते और पीड़ित से कंपनी के जाली अकाउंट्स में पैसे डलवाते जाते। यह गैंग मानसौड़ बड़ेथी निवासी लक्ष्मी चौधरी से 19 लाख ठगी की शिकायत के बाद पकड़ा गया है।
महिला एक सरकारी अध्यापिका है।
गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस व एसओजी की टीम को गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग ने पांच हजार रुपये का ईनाम दिया और टीम को बधाई दी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई रमन बिष्ट,कॉन्स्टेबल आदित्य,माजिद खान,सुनील राणा,औसाफ खान मौजूद रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.