लोजपा में तकरार पर बोले जीतन राम मांझी, नीतीश से भिड़ने का यही होगा अंजाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 14जून। बिहार की सियासत में लोजपा में तकरार की खबरों पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। हर तरफ इसी के चर्चे हो रहे हैं। इस जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी अपना बड़ा बयान दे दिया है।
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से टकराने वालों का यही अंजाम होगा। साथ ही हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने फ़ोन पर पशुपति कुमार पारस को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसदीय दल का नेता बनाए जाने को लेकर बधाई दी।
साथ ही उनका कहना था कि, एलजेपी का जो हाल हुआ है और चिराग पासवान जिस तरह अपनी पार्टी से ही बेदखल किए गए, इससे साफ़ हो रहा है कि नीतीश कुमार से टकराने वाले लोगों का बिहार में क्या हाल होगा। इसके साथ ही दानिश रिजवान ने पशुपति पारस को बधाई दिया और कहा कि, लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एनडीए को मजबूत करने की दिशा में काम करेगी, उन्हें उम्मीद है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.