दिल्ली में रद्द हुई 9वीं और 11 वीं की परीक्षाएं, दो विषयों के आधार पर 22जून को घोषित होंगे परिणाम

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जून। दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं भी रद कर दी। सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाओं के बाद अब ये फैसला लिया गया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें बताईं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि, ‘दिल्ली में 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं को अब रद्द कर दिया गया है. जो प्राइवेट स्कूल मिड टर्म ओर सालाना परीक्षाएं करवा चुके थे वे मिड टर्म परीक्षाओं के आधार पर 9वीं और 11वीं के छात्रों के नतीजे घोषित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कोई परीक्षा नहीं हुई, वहां दो विषयों में बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनका परिणाम तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 22 जून को घोषित किया जाएगा, बच्चों को मैसेज किया जाएगा या वो आनलाइन अपना परिणाम देख सकेंगे। जिन बच्चों ने मिड टर्म का भी कोई पेपर नहीं दिया या जो फेल हो गए थे, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा, स्कूल उनका मूल्यांकन करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छठी से नवीं कक्षा में दाखिले के लिए शुक्रवार से पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा जो 30 जून तक चलेगा, 14 जुलाई तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 जुलाई से 6 अगस्त तक दोबारा पंजीकरण खोला जाएगा, जो अभिभावक पंजीकरण नहीं करा पाए, वे भी करा सकेंगे। उसके बाद सत्र शुरू होगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.