बिहार में बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ ठगी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 5जून। बिहार में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या पर विपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार बेरोजगारी का मुख्य केंद्र है। यहां 78 प्रतिशत बेरोजगार ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट वाले हैं। बेरोजगारी पर नीतीश सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 वर्षों की एनडीए सरकार बेरोजगारी बढ़ाने के एक सूत्रीय कार्यक्रम पर ही काम कर रही है। एनडीए सरकार ने चुनाव के वक्त कहा था कि राज्य के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

सरकार ने 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन अब उस पर कोई चर्चा नहीं की की जा रही है। एनडीए सरकार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है।
इसके अलावा ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने लिखा कि नीतीश कुमार जी की सत्तालोलुप अदूरदर्शी नीतियों, गलत निर्णयों और अक्षम नेतृत्व के कारण बिहार लगातार तीसरे वर्ष भी नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी प्रदर्शन के साथ सबसे निचले पायदान पर है। BJP-नीतीश के 16 वर्षों के कागजी विकास का सबूत सहित यही सार, सच्चाई व असल चेहरा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.