समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। गंगा दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है. इसी दिन मां गंगा का अवतरण पृथ्वी पर हुआ था ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के 10 वे दिन को दशमी दशहरा कहते हैं। इस साल गंगा दशहरा का पर्व 20 जून 2021 को मनाया जाएगा।
गंगा अवतरण पूजा समय
दशमी तिथि प्रारम्भ – जून 19, 2021 को 06:45 पी एम बजे
दशमी तिथि समाप्त – जून 20, 2021 को 04:21 पी एम बजे
पूजा विधि
इस दिन गंगा नदी में स्नान करना श्रेयस्कर होता है, किन्तु कोरोना वायरस महामारी संकट की वजह से इस साल श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाएंगे. ऐसे में गंगा दशहरा के दिन गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें. इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य दें. इसके बाद ॐ श्री गंगे नमः का उच्चारण करते हुए मां गंगे का ध्यान कर अर्घ्य दें. इस समय निम्न मंत्र का जरूर स्मरण करें.