समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 29मई। ‘इंदु की जवानी’ और मल्टीस्टारर शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का आज निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी वेब सीरिज ‘द फैमिली मैन’ के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रयान द्वारा प्रोड्यूस की गई आखिरी फिल्म कियारा आडवाणी स्टारर इंदू की जवानी थी। इसके अलावा उन्होंने कई टैलेंटेड एक्ट्रेसेस को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था- देवी। रयान को इस शॉर्ट फिल्म के लिए काफी सराहना मिली थी।
रयान स्टीफन बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले दो दशकों से काम कर रहे थे। रयान के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कियारा आडवाणी से लेकर वरुण धवन तक, दिया मिर्जा और मनोज बाजपेयी समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने रयान के निधन पर दुख जताया है।
आपको बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ और मल्टीस्टारर शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ काफी चर्चा में रही। ‘देवी’ में काजोल, श्रुति हासन, और नेहा धूपिया जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए थे और ‘इंदु की जवानी’ में कियारा आडवानी ने लिड रोल में थी