इंद्र वशिष्ठ
ओलंपियन सुशील पहलवान की कुख्यात गुंडों से सांठगांठ साबित हो गई है। सागर पहलवान हत्याकांड मे शामिल सुशील के चार साथियों को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। ये सभी कुख्यात नीरज बवाना और काला आसोदा गिरोह के बदमाश है।
रोहिणी जिला के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ ने 25 मई की रात घेवरा रेलवे फाटक के पास भूपेन्द्र उर्फ भूपी (जसोर खेडी),मोहित उर्फ भोली (आसोदा) ,गुलाब पहलवान( आसोदा) ,मंजीत उर्फ चुन्नीलाल (खारवार ) को गिरफ्तार किया गया। 
एसीपी ब्रह्मजीत सिंहऔर इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि ये आसोदा निवासी अपने साथी काला से मिलने घेवरा गांव आएंगे।
ये सभी सुशील पहलवान के साथ सागर पहलवान हत्याकांड में शामिल थे।चार मई की रात करीब बारह बजे ये सभी स्कार्पियो और ब्रेजा कार में छत्रसाल स्टेडियम गए थे।

पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर अपनी कारें और हथियार वहीं छोड़ कर भाग गए थे। इन सभी के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए हुए थे।
सुशील ,अजय और प्रिंस समेत इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रिंस दलाल को घटना स्थल पर ही बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को स्कार्पियो कार से भी एक बंदूक और कारतूस मिले थे।
सुशील और उसके साथियों ने सागर पहलवान, सोनू महाल और अमित को स्टेडियम में लाकर डंडों से बुरी तरह पीटा था। बाद में अस्पताल में सागर पहलवान की मौत हो गई।