समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15मई। इंग्लैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का चयन नहीं किया गया है। उस वक्त इसके पीछे की वजह भले ही क्रिकेट के लंबे फॉर्मेंट में अपनी फिटनेस को अनिश्चितता बताई गई, लेकिन अब कुछ और ही कारण सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक अब भुवनेश्वर की टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं हैऔर वे अपना पूरा फोकस लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट पर लगा रहे है।
जिन लोगों ने उन्हें करीब से देखा है, उनका मानना है कि पिछले कुछ सीजन से उनके गेंदबाजी अभ्यास में बड़ा बदलाव आया है। अब जिम में ज्यादा वजन नहीं उठाते हैं। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वो कम गेंदबाजी करके खुश हैं और टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पैल उन्हें अब पसंद नहीं आ रहे हैं।