समग्र समाचार सेवा
पटना, 9मई। रोहतास के डेहरी में पुलिस ने कालाबाजारी के लिए रखे गए 129 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर लिए है। साथ ही नालंदा व नवादा से 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
एडीजी ईओयू एनएच खान ने बताया कि ठगों के बारे में भनक लगते ही एएसपी विश्जीत दयाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अधिकांश नम्बर का लोकेशन शेखपुरा, नालंदा व नवादा मिला। छापेमारी के दौरान 12 साइबर अपराधी पकड़े गए। इनमें गुड्डू चौधरी, राममोहित चौधरी (दोनों सगे भाई), भोला मांझी, प्रमोद कुमार और बिरू प्रसाद शामिल हैं। ये सभी नालंदा के कतरीसराय के हैं। नवादा में सात लोग दबोचे गए।
इनमें युगल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, विकाश कुमार, धनंजय कुमार और नीजर मालाकार शामिल हैं। ये वारसलीगंज के गंभीपुर व बहरी बिगहा के हैं। इनके पास से 47250 रुपये ,12 मोबाइल व कुछ कागजात हाथ लगे हैं। दूसरी ओर, डेहरी में पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित विकास ट्रेडर्स में छापेमारी कर 129 ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त किया। कालाबाजारी में गिरफ्तार विकास कुमार स्टेशन रोड स्थित आदर्श नगर मोहल्ला निवासी सुभाष गुप्ता का बेटा है।
उन्होंने बताया कि ये साइबर अपराधी किसी एक खास जगह के लिए ऑक्सीजन व दवा उपलब्ध कराने का दावा नहीं करते बल्कि ये सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और पास के शहरों में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर जैसी दवाएं उपलब्ध कराने का दावा करते हैं। मोबाइल नम्बर पर यदि किसी ने कॉल किया तो वे हजारों रुपये कीमत बताते हैं। पैसा मिलते ही साइबर अपराधी उस शख्स से बात करना बंद कर देते हैं।