समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 7मई। नोबा (Netarhat Old Boys’ Association) ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी एवं नेतरहाट निरोग जैसे ग्रुप में कई एक्सपर्ट्स डॉक्टर के जुड़ने से काफी फायदा होता नजर आ रहा है । नोबा के वेबसाइट पर भी हमने कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित हर जानकारी संकलित कर ली है। जरुरत के समय पर ऐसे महत्वपूर्ण लिंक और जानकारी होने से समय काफी समय बच जाता है ।
नोबा अमेरिका के डॉ राम चरित्र शर्मा जी एवं डॉ दिनेश रंजन जी के दिशा- निर्देश में प्रोटोकॉल को फॉलो करने का ही नतीजा है कि आज मैं ठीक १४ दिन के बाद RT_PCR टेस्ट में negative हो पाया । कई दूसरे लोकेशन जैसे पटना से डॉ अभिषेक जी, डॉ अजय जी, रांची से डॉ अम्बिका दत्त शर्मा जी, डॉ वेंकटेश जी, डॉ रविंद्र जी, कोलकाता से डॉ विष्णु जी, दिल्ली से डॉ आदित्य एवं कई अन्य पूर्ववर्ती छात्र-डॉक्टर बहुत ही अहम् भूमिका में एक दूसरे को सही सलाह एवं हॉस्पिटल प्रक्रिया आदि में मदद करते नजर आ रहे हैं।
कोविड से सम्बंधित विशेष जानकारी हमारे वेबसाइट पर भी उपलब्ध है ।
https://noba.org/index.php/initiatives/noba-gsr/covid-information