मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पं0 दीनदयाल उपाध्याय सोसायटी की सार्थक पहल

कोविड -19 उपचार में सहायता हेतु वार्ड स्तर पर बनाए आक्सीमीटर बैंक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा,
देहरादून, 06 मई । पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाईटी द्वारा निराश्रित कल्याण समिति एवं डाबर इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्र्तगत सभी 11 वार्डों तथा छावनी परिषद के 4 वार्डों में पार्षदों एवं सभासदों के सहयोग से आक्सीजन फ्लो मीटर तथा थर्मामीटर बैंक बनाए गए हैं। सोसाईटी की अध्यक्ष नेहा जोशी तथा अन्य सदस्यों द्वारा आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में प्रत्येक वार्ड पार्षदों को 20-20 आॅक्सी फ्लो मीटर तथा 20-20 थर्मामीटर, विटामिन-सी के लिए ग्लूकोज के पैकेट व जूस इत्यादि बांटे गए।

Oxygen flow meters and thermometer banks have been created by Pandit Deendayal Upadhyaya Action and Research Society in collaboration with the councilors and councilors in all the 11 wards and 4 wards of the Cantonment Council under the Mussoorie Assembly constituency in collaboration with the destitute Welfare Committee and Dabur India Limited.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कोविड -19 के महामारी के इस मुश्किल समय में हर सक्षम स्तर से जनता को राहत दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न नागरिक संगठन अपनी क्षमतानुसार सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करने तथा आम नागरिकों को सीधे राहत पहुंचाने के लिए आगे आ रहे हैं। यह स्वागतयोग्य कदम है। जहां तक सरकार के प्रयासों की बात है, मसूरी में 30 बैड का कोविड अस्पताल संचालित किया जा चुका है, छावनी क्षेत्र में 150 बैड के कोविड अस्पताल तथा धूलकोट क्षेत्र में 134 बैड का अस्पताल निमार्णाधीन है।
सोसायटी की अध्यक्ष नेहा जोशी ने बताया कि महामारी के इस मुश्किल समय में समाज के निम्नआय वर्ग के लोगों को संसाधन उपलब्ध करवाया जाना अत्यधिक आवश्यक है। सम्पन्न लोगों को एक स्तर तक संसाधन उपलब्ध हो जा रहे हैं। निम्न वर्ग के नागरिकों को संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए सोसायटी द्वारा आसीमीटर, थर्मामीटर का बैंक बनाया जा रहा है। आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र के 09 वार्डों तथा 03 छावनी परिषद वार्डों में यह बैंक बनाए गए हैं। इससे पहले मसूरी में पायलट के तौर पर यह प्रयोग कर के देखा गया है। ताकि आम नागरिकों को कोविड संक्रमण के उपचार हेतु सहयोग प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री राकेश जोशी, सुरेन्द्र राणा, राहुल रावत, विष्णु प्रसाद, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, योगेश घाघट, चुन्नी लाल, सतेन्द्र नाथ, नन्दनी शर्मा, सुन्दर सिंह कोठाल, हरीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.