समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 27अप्रैल। जहां एक तरफ देश कोरोना संक्रमण के जंग लड रहा है वही इस जंग में ऑक्सीजन जैसे अतिआवश्यक हथियार की कमी भी देखने को मिल रही है। ऐसे में कुछ राज्य है जहां कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है और यहां ऑक्सीजन की सप्लाई भी ना मात्र के बराबर है।
A total of 90 tankers carrying about 1676 MT medical oxygen have been dispatched so far from Odisha to a number of states including Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Maharashtra, Andhra Pradesh, Telengana and Chhattisgarh: Odisha Police pic.twitter.com/ChFuFu2EA6
— ANI (@ANI) April 27, 2021
इस कमी को देखते हुए ओडिसा की नवीन पटनायक सरकार ने ऑक्सीजन देने के वादा किया था जिसे वो निभा रहे है। आज इसी के तहत ओडिशा से लगभग 1676 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन के साथ कुल 90 टैंकर ओडिशा समें रवाना हो चुके है। जो जरूरतमंत राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी 25 अप्रैल को ओडिशा सरकार ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य जरूरतमंद राज्यों के लिये पुलिस के सुरक्षा घेरे में करीब 510 मीट्रिक टन चिकित्सीय ऑक्सीजन के साथ कम से कम 29 टैंकर दिए थे।