समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 अप्रैल। अगर आप एलपीजी कनेक्शन लेना चाहते है और आपके पास कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप सिलेंडर ले सकते हैं. अभी कुछ दिनों पहले तक यह नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ हो, उन्हें ही रसोई गैस (LPG) सिलेंडर ले सकते थे, लेकिन देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने आम लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस पर पते की बाध्यता को खत्म कर दिया है. अब आप बिना किसी ऐड्रेस प्रूफ के एलपीजी सिलिंडर ले सकते हैं।
केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अगले दो वर्षों में एक करोड़ से ज्यादा फ्री में एलपीजी कनेक्शन देगी. सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है. सरकार अब बिना रेजिडेंस प्रूफ के एलपीजी कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर प्राप्त करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराती है. चार वर्षों में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए।