समग्र समाचार सेवा
पटना, 24अप्रैल। बिहार में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले और मौतों के आंकड़ों से हर कोई डरा हुआ है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में रिकार्ड 12672 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बीते गुरूवार को एक दिन में रिकार्ड 11489 संक्रमित मिले थे। इसे लेकर शासन-प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 12672 नए मामले सामने आए हैं। पटना जिला की बात करें तो पटना में एक दिन में कोरोना के 2801 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते गुरूवार को 2643 और बुधवार को एक दिन में 2919 मामले सामने आए थे। इस तरह देखें तो पटना में बीते कल की अपेक्षा एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं पटना के अलावे बिहार के अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 375, बेगूसराय में 607, सारण में 617, सहरसा में 129, शेखपुरा 37, वैशाली 340, प. चंपारण में 354, पूर्वी चंपारण 203, जहानाबाद 191, लखीसराय 133, मुजफ्फरपुर 704, नालंदा 347, नवादा 76, मुंगेर 383, समस्तीपुर 224, भोजपुर 112, दरभंगा 98, औरंगाबाद 748, अरवल 127, गया में 816, सुपौल 214, सीवान 279, पूर्णिया 389, रोहतास में 396 और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 62 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 76419 हो गए हैं, जबकि बीते गुरूवार को एक्टिव मामले 69868 थे।