समग्र समाचार सेवा
हल्दूचौड़, 22अप्रैल। विधानसभा के विभिन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में गुरुवार को विधायक नवीन दुम्का ने विभिन्न योजनाएं जनता को समर्पित की।

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उचित निराकरण का आश्वासन भी दिया। विधायक ने बिन्दुखत्ता के ट्रालीलाइन में रेखा देवी के घर के पास दो किलोमीटर बस्ती में कुंदन बीज भंडार के पास व संजय नगर में राधा देवी के घर के पास सौर ऊर्जा चलित हैंड पम्पों का लोकार्पण किया प्रत्येक हैंड पम्प के निर्माण में लगभग 9 लाख रुपये की लागत लगी है। इसके अलावा विधायक दुम्का ने शिवालिक पुरम कालोनी हल्दूचौड़ में 3 लाख की लागत से सौंदर्यीकरण किये गए मंदिर का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ उठाने का आह्वान किया।इस मौके पर ग्राम प्रधान पूजा दुम्का भाजपा नेता इंदर बिष्ट ग्राम विकास अधिकारी सुनील पंत समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।