समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 13 अप्रैल।
कोरोना के कारण देश में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अस्पातालों और वहां की व्यवस्थाओं में कमी होती जा रही है। यहां तक की व्यवस्थाओं की कमी के कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है।
ताजा मामला मुंबई के नालासोपारा का है। यहां एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से 10 मरीजों के मौत की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को ऑक्सीजन की कमी से 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है, वहीं अस्पताल में अभी भी कई संक्रमित मरीज भर्ती है और ऑक्सीजन की कमी है।
महाराष्ट्र: मुंबई के नालासोपारा के विनायक अस्पताल में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी की वजह से 7 कोविड मरीजों की मौत हो गई। नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/CjhCyOzcZ5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2021
मृतकों के रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण जानें जा रही हैं, लेकिन अबतक ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराया गया है। बता दें कि वसई में कोरोना के 7,000 से अधिक ‘सक्रिय मामले’ हैं, जिनमें से कम से कम 3,000-मरीजों की स्थिति चिताजनक बनी हुई है और उन्हें नियमित रूप से ऑक्सीजन की जरूरत है।
वहीं विनायक अस्पताल, नाला सोपारा अस्पताल के अधिकारियों का ये कहना है कि वे सभी मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है। यहां ऑक्सीजन की कहीं कमी नहीं है।