विधायक विजय पँवार जी ने रौणद रमोली का किया भ्रमण, देवतुल्य कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों से की मुलाकात
समग्र समाचार सेवा
रमोली, 9अप्रैल।
प्रतापनगर के लोकप्रिय विधायक विजय पँवार जी ने रौणद रमोली का भ्रमण किया और क्षेत्र के देवतुल्य कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की। सर्व प्रथम पनियाला में पहुंचे विधायक पँवार से कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की तमाम समस्याएं उनके सम्मुख रखी जिसके समाधान हेतु विधायक जी ने भरोसा दिलाया। रौणद सरकारी अस्पताल में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विधायक जी का धन्यवाद साथ में पुजारगांव वाली रोड चालीस दिन के अंदर सुचारू रूप से चालू हो जाएगी ऐसा आश्वाशन विधायक जी ने थक्लेश्वर महादेव मंदिर समिति को दिया।
विभिन्न गांवों की सड़को के सम्बंध में और अन्य सार्वजनिक कार्यों हेतु माननीय विधायक जी के स्तर से जल्द ही तेजी से कार्य होंगे जिसके लिए वो स्वयं भी प्रयासरत है। साथ ही पनियाला में में कृषि अनुसन्धान केंद्र के निर्माण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की भी विधायक जी से बात रखी सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर बातें भी सुनी और आगामी चुनाव के लिये कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की बात भी कही,विधायक जी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में तमाम जनहित के कार्य किए बुरांश खंडा पंपिंग योजना के लिए अस्सी करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए साथ ही भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याण की योजनाओं के प्रचार प्रसार को आम जनता के बीच कार्यकर्ताओं को जरूर बताना होगा।
क्योंकि कई लोग उनके द्वारा किये कार्यों और बीजेपी सरकार के तमाम कार्यो से अभी अनविज्ञ है जबकि उसका लाभ आम जनता को प्रत्यक्ष तौर से मिल रहा साथ ही ग्राम पंचायत गैरी ब्राह्मणों की में हैंडपंप लगाने के अतिशीघ्र निर्देश दिए साथ में विधायक जी ने प्रतापनगर के लोगों के लिए 27 फीसदी केंद्रीय ओबीसी आरक्षण हेतु जल्द केंद्र सरकार से इस सम्बंध में आरक्षण लागू कराने के लिए तेजी से कार्य करने की मांग को रखा,जिस पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में उम्मेद रावत मेघ सिंह सुरेंद्र रावत बरदान रावत प्रकाश भंडारी विकास भंडारी भीम सिंह रावत प्रेम रावत
नंदकिशोर पैन्यूली सत्या जी द्वारिका प्रसाद गैरोला संयोजक संजय पंवार पूर्व मंडल अध्यक्ष राखी रावत तेजपाल बगियाल महामंत्री युवा मोर्चा कुलदीप बगियाल महामंत्री युवा मोर्चा मुकेश रावत प्रधान आदि सभी ने अपने गांव क्षेत्र की समस्या विधायक जी के सम्मूख रखी
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री प्रेमदत्त जुयाल ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हर सम्भव कोशिश करने की बात कही।इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री गोविन्द रावत मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोक रावत मंडल उपाध्यक्ष श्री मुरारी रांगड़ मंडल महामंत्री संजय पैन्यूली ओबीसी जिला संयोजक रमेश रतूड़ी वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री बसंत सिंह चौहान रविन्द्र राणा आदि लोग शामिल रहे।