समग्र समाचार सेवा
लालकुआं, 8अप्रैल।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के जंगल में आग की खबर के बाद हड़कंप मचा गया।
बता दें कि आग लालकुआं के अंबेडकरनगर वार्ड नंबर एक समीप लगी सूचना मिलने के बाद वहां उपजिलाधिकारी पहुंची।
उपजिलाधिकारी रिचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर वन अधिकारियों से बातचीक की जिसके बाद नगर पंचायत का पानी टैंकर भी मौके पर पहुंचा।
नगर पंचायत के पानी टैंक से आग बुझाने का काम” किया जा रहा है। वन कर्मी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

आग बुझाने के लिए उप जिलाअधिकारी रिचा सिंह ने सेंचुरी पेपर मिल से फायर बिग्रेड की गाड़ी मांगी। फिलहाल अब आग पर पाया गया काबू कर लिया गया है।