आज हाई लेवल मीटिंग के बाद नीतीश सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलानइन्स

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
पटना, 6अप्रैल।
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड-19 से संबधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री के दिए ये दिशा-निर्देश

– सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर जो काम में लगे हैं, उन सभी की कोरोना जांच करवाएं और उनके सम्पर्क में आने वाले परिजनों की भी जांच करवाएं।

-देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रखण्ड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें।

-कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें।

-सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें और कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें.

-संक्रमण के कारणों का विश्लेषण करने के साथ ही पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें.

-अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण का असर कम से कम होगा.

-राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे.

-ए0इ0एस0 एवं जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें एवं हमेशा हाथ धोते रहें.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.