समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 31 मार्च।
महिला वन अधिकारी और ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर दीपाली चव्हाण-मोहिते की ओर से अमरावती में अपने घर पर खुदकुशी करने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक शीर्ष भारतीय वन सेवा अधिकारी को निलंबित कर दिया. वन अधिकारी दीपाली चव्हाण के खुदकुशी मामले में पूर्व अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मेलघाट टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एमएस रेड्डी को निलंबित कर दिया गया है.
‘लेडी सिंघम’ की आत्महत्या के बाद राजनीति गर्मा गई और इसी बीच महिला और बाल कल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और एक ज्ञापन सौंपकर मामले में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि दीपाली चव्हाण-मोहिते के मुखर स्वभाव की वजह से लोग उन्हें ‘लेडी सिंघम’ के नाम से बुलाते थे. वह बुलेट मोटरसाइकिल चलाती थीं और कई बार पेड़ों की कटाई कर रहे तस्करों को भी उन्होंने खदेड़ा था. कुछ ही दिनों में वे इलाके में बेहद लोकप्रिय हो गई थीं और माना जा रहा है कि इसी वजह से वे अपने उच्चाधिकारियों की नजर में खटकने लगी थीं.