समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31 मार्च।
दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के मेन आईसीयू में आज अहले सुबह आग लग गई है। आग लगने की खबर फैलते ही हडकंप मच गई। खबर मिलने के बाद ही आग को बुझाने के लिए मौके पर अग्निशमन विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम चल रहा है। आग लगने बाद 50 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटना में किसी के भी हताहत की अबतक खबर नहीं है।