जिला योजना के तहत्  शासन से आवंटित धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा 99.58 प्रतिशत् धनराशि व्यय: जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 25 मार्च।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला योजना, एवं केन्द्रपोषित वाह्य सहायतित, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के साथ ही टास्कफोर्स सत्यापन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 की जिला योजना के तहत् शासन से आवंटित धनराशि के सापेक्ष विभागों द्वारा 99.58 प्रतिशत् धनराशि व्यय कर ली गई है। अवशेष धनराशि 31 मार्च से पूर्व व्यय करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने राज्य केन्द्र एवं वाह्य सहायतित योजनाओं में प्राप्त धनराशि व्यय करने के निर्देश देते हुए कहा कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी से कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को निर्गत 23 बिन्दुओं में से 22 बिन्दुओं पर ए श्रेणी तथा 1 बिन्दु पर बी श्रेणी प्राप्त की गई। इस प्रकार जनपद 20 सूत्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में माह फरवरी तक प्रथम पायदान पर है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के उपरान्त माह अप्रैल में टास्कफोर्स अधिकारियों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का भौतिक सत्यापन कार्य शुरू कर दिया जाएगा। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.