समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13 मार्च।
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले कुछ सालों में काफी सुर्खियों में रहीं। उन्होंने पिछले साल बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया था। 36 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 15 किलो वजन कम करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। उनके फैन्स को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि एक्ट्रेस ने कम समय में इतना वजन कम आखिर कैसे कर लिया। अब तनुश्री ने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनके लुक्स को देखकर फैन्स हैरान रह गए। पिछले साल उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इसके अलावा, उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करने के प्लान का भी जिक्र किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में डांस करते हुए दिख रही हैं। इसमें उनका वेट काफी कम लग रहा है। वीडियो में तनुश्री ने वर्कआउट वाली ड्रेस पहन रखी है।
एक फैन ने वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा कि वाओ, 2000 के किड्स की क्रश वापस आ गई हैं। साथ ही कई इमोजीस भी बनाए। बता दें कि तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में ‘आशिक’ बनाया आपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में वह अमेरिका चली गईं, जहां पर कॉरपोरेट जॉब करने लगीं।