समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5मार्च।
एक्ट्रेस गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का आज निधन हो गया है। एक्ट्रेस के पिता काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे। बता दें कि हाल ही में गौहर ने लोगों ने अपील की थी वो उनके पिता के लिए दुआ करें ताकि वो ठीक हो जाए।
गौहर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे हीरो यू, आपके जैसा कोई नहीं। मेरे पिता एक एंजेल के तौर पर हमेशा के लिए गुजर चुके हैं, अलहमदुलिल्लाह. उनका निधन उनके खूबसूरत जीवन की तरह ही थी जिसमें वह सबसे अच्छी आत्मा थे। हमेशा के लिए मेरा पप्पा…आई लव यू ओह सो मच. मैं आप से बहुत प्यार करता हूं पप्पा।