पीएम नरेंद्र मोदी ने ली बायोटेक कोवैक्सीन की पहली डोज, लोगों से की भी अपील

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1मार्च।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है। उन्होंने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की पहली डोज ली है। बता दें कि आज से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण का दूसरे चरण के अभियान की शुरूआत है जिसमें 60साल के उपर के लोगों को टीका लगना है। पीएम मोदी आज दूसरे चरण में टीकाकरण कराने वाले पहले व्यक्ति बने औऱ बायोटेक कोवैक्सीन की पहली डोज ली। पीएम मोदी ने खुद टीका लगवा कर लोगों को बड़ा संदेश दिया है. वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया है।

प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लेने के बाद ट्वीट किया, “मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया. कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है.” पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई. उन्होंने कहा, “मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।”

बता दें कि ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं, या 1 जनवरी 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे तथा ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022, को 45 से 59 वर्ष की आयु के होंगे और सूची में दिए गए निर्दिष्ट 20 बीमारियों में से किसी भी एक बीमारी से पीड़ित हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंय़

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.