यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा- डीजल टैंकर से टकराई इनोवा कार, 7 लोगों की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24फरवरी।
यमुना एक्सप्रेस वे पर आज दर्दनाक हादसा हो गया। यहां माइलस्टोन 68 के पास एक इनोवा गाड़ी तेल से भरे टैंकर से टकरा गई। बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा के परखचे उड़ गए और उसमें सवार 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। जैसे ही इनोवा माइलस्टोन 68 के पास पहुंची कि नोएडा की ओर से आ रहा एक डीजल टैंकर बेकाबू हो गया और सड़क के दूसरी ओर से आ रहे इनोवा से टकरा गई। इनोवा और टैंकर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए।

सभी मृतक हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.