सीढ़ी घाट पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लिया जायज़ा

गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत विकसित सीढ़ी घाट का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बख्तियारपुर स्थित सीढ़ी घाट पहुँचे
  • गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कराये गये कार्यों का किया निरीक्षण
  • श्रद्धालुओं के लिये विकसित सुविधाओं की गुणवत्ता पर दिया ज़ोर
  • मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति की कामना की

समग्र समाचार सेवा
बख्तियारपुर। 19 जनवरी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बख्तियारपुर में गंगा तट स्थित ऐतिहासिक सीढ़ी घाट पहुँचे। भ्रमण के दौरान उन्होंने गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के अंतर्गत कराये गये विकास कार्यों का जायज़ा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने घाट पर स्नान, पूजा-अर्चना और आवागमन को सुगम बनाने के लिये विकसित की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा, सीढ़ियों की मजबूती, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की सुविधा को लेकर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यहाँ पहुँचते हैं, इसे ध्यान में रखते हुये घाट का विकास सुनियोजित ढंग से कराया गया है।

बचपन की स्मृतियाँ की साझा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सीढ़ी घाट से भावनात्मक जुड़ाव रहा है। बचपन में वे अक्सर यहाँ स्नान के लिये आया करते थे। अब घाट के सुविकसित होने से श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के गंगा स्नान और पूजा-अर्चना कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा नदी आस्था और संस्कृति की धरोहर है, और इसके तटों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

मंदिर में पूजा-अर्चना, समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व सांसद पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय बालकेश्वरी याजी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.