अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना दिल्ली प्रांत स्वामी विवेकानंद युवा दिवस को भव्य रूप में मनाएगा
नवगठित प्रांतीय इकाई की पहली बैठक में कार्यक्रमों और भविष्य की कार्ययोजना पर मंथन
-
3 जनवरी 2026 को अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना दिल्ली प्रांत की नवगठित इकाई की पहली ऑनलाइन बैठक
-
11 जनवरी को केशव कुंज, झंडेवाला स्थित केंद्रीय कार्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा दिवस कार्यक्रम
-
युवाओं में ऐतिहासिक चेतना, सांस्कृतिक जागरूकता और राष्ट्रभावना सुदृढ़ करने पर जोर
-
राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने दिया मार्गदर्शन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 जनवरी: अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति की दिल्ली प्रांत की नवगठित प्रांतीय इकाई की पहली बैठक 3 जनवरी 2026 को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई। बैठक को राजधानी में संगठन के विस्तार और आगामी गतिविधियों की दिशा तय करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम 11 जनवरी को अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के केंद्रीय कार्यालय, केशव कुंज, सातवां तल, झंडेवाला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन हेतु एक स्पष्ट कार्ययोजना भी तैयार की गई।
नवगठित टीम और संगठन विस्तार पर मंथन
बैठक के दौरान नवगठित प्रांतीय टोली का औपचारिक परिचय कराया गया। इसके साथ ही प्रांत संगठन के विस्तार, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, आगामी कार्ययोजनाओं और संगठन की दीर्घकालिक दिशा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा एवं सुझाव-संग्रह किया गया।
राष्ट्रीय संगठन सचिव का मार्गदर्शन
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पांडेय ने बैठक में उपस्थित रहकर संगठन के उद्देश्यों, कार्य-प्रणाली और निकट भविष्य में संचालित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं में ऐतिहासिक चेतना, सांस्कृतिक जागरूकता और सशक्त राष्ट्रभावना के निर्माण को समय की आवश्यकता बताया।
एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण व्यक्त किया। सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद युवा दिवस को युवाओं के बीच इतिहास बोध, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रभावना को मजबूत करने का प्रभावी मंच बताया। अंत में आगामी कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष प्रो. डी.सी. चौबे, संरक्षक प्रो. रमेश, संगठन मंत्री डॉ. अजय सिंह, महासचिव डॉ. निर्मल पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।