विहिप दक्षिण बिहार प्रांत कार्य समिति की तीन दिवसीय बैठक शुरू

संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक समरसता और वैचारिक संघर्ष पर मंथन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • पटना सिटी के जालान भवन में दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक का उद्घाटन
  • संगठन की आगामी रणनीति और सामाजिक विषयों पर गहन चर्चा
  • वैचारिक युद्ध के दौर में संगठित रहने का आह्वान
  • दक्षिण बिहार के सभी जिलों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल

समग्र समाचार सेवा
पटना | 4 जनवरी: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) दक्षिण बिहार प्रांत की तीन दिवसीय प्रांत कार्य समिति बैठक का विधिवत शुभारंभ शनिवार को पटना सिटी चौक स्थित जालान भवन में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक समरसता और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. आर.एन. सिंह, केन्द्रीय मंत्री एवं पटना क्षेत्र के पालक अंबरीष जी, पटना क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद जी, झारखंड प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन जी, दक्षिण बिहार प्रांत संगठन मंत्री नागेन्द्र जी, प्रांत अध्यक्ष आदित्य जालान तथा प्रांत मंत्री संतोष सिसोदिया उपस्थित रहे।

“संगठनात्मक अनुशासन ही राष्ट्र निर्माण की नींव”

प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. आर.एन. सिंह ने कहा कि संगठनात्मक अनुशासन, सामाजिक समरसता और हिंदू समाज की एकता राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन के विचारों को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।

वैचारिक युद्ध के दौर में सजगता जरूरी

उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय मंत्री अंबरीष जी ने कहा कि हर काल में संघर्ष होते रहे हैं, लेकिन वर्तमान समय वैचारिक युद्ध का युग है। ऐसे समय में समाज का सजग, जागरूक और संगठित रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने धर्मांतरण से जुड़े विषयों पर चिंता व्यक्त करते हुए विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी द्वारा संचालित प्रशिक्षण वर्गों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

व्यापक सहभागिता और आगे की रणनीति

तीन दिवसीय इस बैठक में दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी, कार्यकर्ता, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बड़ी सहभागिता रही। बैठक के दौरान संगठनात्मक समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर व्यापक मंथन किया जाएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.