कोहरे ने थामी रफ्तार: 110 ट्रेनें और 224 फ्लाइट्स देरी से, यात्री परेशान
घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित, विजिबिलिटी शून्य के करीब
-
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा, विजिबिलिटी बेहद कम
-
कोहरे की वजह से देशभर में 110 ट्रेनें और 224 फ्लाइट्स देरी से संचालित
-
दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़, ठंड में इंतजार को मजबूर
-
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 29 दिसंबर को ‘वेरी डेंस फॉग’ का अलर्ट, अगले 24 घंटे सतर्क रहने की सलाह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 29 दिसंबर: उत्तर भारत के बड़े हिस्से में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच गई। इसका असर यह रहा कि ट्रेनों की रफ्तार थम गई और फ्लाइट संचालन बाधित हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर की सुबह ‘वेरी डेंस फॉग’ की स्थिति दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 30 दिसंबर को ‘डेंस फॉग’ और 31 दिसंबर को ‘मॉडरेट फॉग’ बने रहने की संभावना है।
रेल और हवाई सेवाएँ प्रभावित
घने कोहरे के कारण देशभर में करीब 110 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई रूट्स पर ट्रेनों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर भी हालात चुनौतीपूर्ण रहे। 224 फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को ठंड में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।
यात्रियों के लिए एडवाइजरी
एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें और सामान्य से अधिक समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें। सड़क यात्रियों से भी धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट्स का उपयोग करने की अपील की गई है।
अगले 24 घंटे अहम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। ऐसे में यात्रियों और वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।