भागते हुए सीडब्ल्यूसी बैठक में पहुंचे शशि थरूर, एकजुटता का दिया संकेत
खरगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक में MGNREGA, नेशनल हेराल्ड केस और अरावली मुद्दों पर मंथन
-
नई दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हाई-लेवल बैठक
-
राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
-
MGNREGA से महात्मा गांधी का नाम हटाने के मुद्दे पर कड़ा विरोध
-
नेशनल हेराल्ड केस और अरावली क्षेत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 27 दिसंबर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस हाई-लेवल मीटिंग में पार्टी नेतृत्व और संगठन से जुड़े कई संवेदनशील और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शशि थरूर की मौजूदगी रही चर्चा में
बैठक में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की उपस्थिति खास चर्चा का विषय रही। उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए जल्दबाजी में पहुंचते हुए देखा गया। हाल के दिनों में उनके कुछ बयानों को लेकर पार्टी लाइन से मतभेद की चर्चाएं थीं, ऐसे में उनकी मौजूदगी को संगठनात्मक एकता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने थरूर की मौजूदगी को “बहुत जरूरी” बताते हुए कहा कि पार्टी को मौजूदा हालात में एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
MGNREGA और गांधी नाम पर सख्त रुख
बैठक में MGNREGA से महात्मा गांधी का नाम हटाने की कथित योजना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। हरीश रावत ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि आजाद भारत में गांधी जी के नाम को किसी भी योजना से हटाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
इन मुद्दों पर भी हुआ मंथन
वरिष्ठ नेता एम. वीरप्पा मोइली के अनुसार, बैठक में देश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, VB G-RAM-G एक्ट के खिलाफ बड़े आंदोलन की रणनीति, नेशनल हेराल्ड केस और अरावली क्षेत्र से जुड़े पर्यावरणीय मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सलमान खुर्शीद, अभिषेक मनु सिंघवी और राजीव शुक्ला सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।