सोशल मीडिया पर फंसाकर बेचते थे किडनी, ‘डॉ. कृष्णा’ गिरफ्तार
इंजीनियर बनकर फर्जी डॉक्टर बने कृष्णा ने 12 लोगों की किडनी विदेश में बेचवाई, हर सौदे पर 1 लाख रुपये कमीशन
-
कृष्णा ने गरीब और कर्ज में डूबे लोगों को फेसबुक पर फंसाया
-
अब तक 12 लोग कंबोडिया के मिलिट्री हॉस्पिटल में किडनी बेच चुके
-
चंद्रपुर के किसान रोशन कुडे भी रैकेट का शिकार, 8 लाख का लालच दिया गया
-
पुलिस की 3 दिन की कस्टडी से अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना
समग्र समाचार सेवा
सोलापुर/चंद्रपुर, 24 दिसंबर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर से शुरू होकर देश के पाँच राज्यों में फैले कंबोडिया किडनी रैकेट का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। मुख्य एजेंट कृष्णा उर्फ रामकृष्ण मल्लेश सुंचू को सोलापुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, कृष्णा गरीब, जरूरतमंद और कर्ज में डूबे लोगों को सोशल मीडिया के जरिए फंसाकर उनकी किडनी विदेश में बेचता था।
जाँच में सामने आया कि कृष्णा असल में इंजीनियर था। कपड़ों के व्यापार में घाटा होने के बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। शुरुआत में उसने खुद अपनी किडनी बेची और फिर अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए दूसरों को भी बहकाकर किडनी बेचवाना शुरू कर दिया। हर किडनी के सौदे पर उसे लगभग 1 लाख रुपये का कमीशन मिलता था।
पुलिस ने बताया कि अब तक लगभग 12 लोग कृष्णा के जरिए कंबोडिया के ‘प्रेआ केत मेलीआ हॉस्पिटल’ (मिलिट्री हॉस्पिटल), फ्नॉम पेन्ह में अपनी किडनी बेच चुके हैं। सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक, पर लोगों को फंसाने का यह नेटवर्क सक्रिय था।

चंद्रपुर के किसान रोशन कुडे के साथ हुई घटना इस रैकेट की गहनता को उजागर करती है। कर्ज में डूबे रोशन को कृष्णा ने 8 लाख रुपये देने का लालच दिया। दोनों की पहली मुलाकात कोलकाता में हुई, जहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया। इसके बाद रोशन को कंबोडिया भेजा गया और उसकी किडनी निकाल ली गई। रोशन ने बताया कि उसने 2021 में दो साहूकारों से ₹50,000 उधार लिए थे, जो ब्याज सहित बढ़कर ₹74 लाख हो गए थे। इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई और छह साहूकार गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने बताया कि यह रैकेट पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चंद्रपुर, नाशिक और सोलापुर तक फैला हुआ था। गिरफ्तार आरोपी सोलापुर में फर्जी नाम और पहचान के साथ रह रहा था। स्थानीय लोगों को वह खुद को ‘डॉ. कृष्णा’ बताता था।
कृष्णा को बीती रात कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे तीन दिन की पुलिस कस्टडी मिली। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के और बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं।