असम में दर्दनाक हादसा: राजधानी एक्सप्रेस से टकराया हाथियों का झुंड, 8 की मौत
होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में तड़के हुई दुर्घटना, सभी यात्री सुरक्षित; रेल और वन विभाग मौके पर
-
सायरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई
-
8 हाथियों की मौत, 1 घायल; इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे
-
यात्रियों को कोई चोट नहीं, ट्रेनों का संचालन वैकल्पिक लाइन से
-
गुवाहाटी स्टेशन पर हेल्पलाइन जारी, बहाली का काम जारी
समग्र समाचार सेवा
होजाई (असम) 20 दिसंबर: असम के होजाई जिला में तड़के एक दर्दनाक हादसे में सायरंग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस टक्कर में 8 हाथियों की मौत हो गई जबकि एक हाथी घायल बताया जा रहा है।
हादसे के बाद ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अनुसार दुर्घटना रात करीब 2:17 बजे चांगजुराई क्षेत्र में हुई। ट्रेन के लोको पायलट ने हाथियों को देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन टक्कर टल नहीं सकी। अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका हाथियों के लिए अधिसूचित कॉरिडोर नहीं है।
नगांव के संभागीय वन अधिकारी सुहाश कदम ने बताया कि वन विभाग और रेलवे की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। प्रभावित जमुनामुख–कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को अप लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है और ट्रैक बहाली का कार्य तेज़ी से चल रहा है।
यात्रियों की व्यवस्था
रेलवे के बयान के मुताबिक, प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों की खाली बर्थों में शिफ्ट किया गया है। प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। गुवाहाटी पहुंचने पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर यात्रियों को समायोजित किया जाएगा, जिसके बाद ट्रेन अपनी आगे की यात्रा जारी करेगी।
हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सहायता के लिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
0361-2731621 / 2731622 / 2731623
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि मरम्मत और बहाली का काम प्राथमिकता पर है और स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।