रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में एक यात्री की मौत, कई घायल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

कानपुर, 18फरवरी।

दिल्ली से कानपुर जा रही रोड़वेज बस और ट्रक की आमने सामने हुई भिड़ंत में एक यात्री की मौके पर मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में कुरावली जीटी रोड़ मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने दिल्ली से 35 सवारियां लेकर कानपुर जा रही किदवई नगर डिपो बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। टक्कर लगने से बस में आगे बैठा यात्री शीशा तोड़कर बाहर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बस चालक परिचालक समेत बस में सवार चार लोग घायल हो गए।

वहीं ट्रक चालक व परिचालक भी घायल हो गए। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। सूचना पाकर सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह व इंसपेक्टर भोगांव पहुप सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि रोड़वेज बस चालक होटल पर चाय पीने के लिए बस को रॉन्ग साइड में लेकर जा रहा था, तभी कोहरे के कारण हादसा हुआ।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.