अरुणाचल में खाई में गिरा ट्रक, असम के 21 मजदूरों की मौत की आशंका
चीन बॉर्डर के पास हयूलियांग-चागलागाम रोड पर हुआ हादसा, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
-
तिनसुकिया से मजदूरों को ले जा रहा ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में गिरा
-
खराब नेटवर्क और दूरदराज इलाके के कारण सूचना देर से मिली
-
अकेला बचा व्यक्ति चिपरा GREF कैंप पहुंचा, उसी ने दी पहली सूचना
-
सेना, पुलिस, NDRF और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने 18 शव बरामद किए
समग्र समाचार सेवा
हयूलियांग/चागलागाम, 11 दिसंबर: अरुणाचल प्रदेश से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहाँ असम के 21 मजदूरों के मरने की आशंका जताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, तिनसुकिया जिले से दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक 8 दिसंबर की रात को हयूलियांग-चागलागाम सड़क पर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। यह इलाका चीन बॉर्डर के पास होने के साथ-साथ बेहद दुर्गम है और यहां नेटवर्क कनेक्टिविटी भी लगभग नहीं के बराबर है।
घटना की जानकारी अधिकारियों को बुधवार शाम को तब मिल पाई, जब एकमात्र जीवित बचा व्यक्ति चिपरा GREF कैंप तक पहुंचा और पूरे हादसे की सूचना दी। इससे पहले न तो किसी स्थानीय एजेंसी, न ठेकेदार और न ही किसी नागरिक प्रतिनिधि को इस दुर्घटना की जानकारी थी।
जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने बड़ा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सेना, स्थानीय पुलिस, GREF, NDRF कर्मियों और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने 11 दिसंबर को अभियान तेज किया। चार घंटे की कठिन खोज और खतरनाक ढलान पर रस्सी से उतरने के बाद ट्रक को खाई में 200 मीटर नीचे घने पेड़ों के बीच देखा गया। दृश्यता बेहद कम थी, जिससे हेलीकॉप्टर या सड़क से ट्रक को देख पाना असंभव था।
अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें रस्सियों की मदद से ऊपर लाया जा रहा है। SP अंजॉ और जिला चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और बाकी मजदूरों की तलाश जारी है। प्रशासन स्थानीय सब-कॉन्ट्रैक्टर से मजदूरों की सही संख्या और पहचान की पुष्टि कर रहा है।
दुर्गम इलाके, खराब विजिबिलिटी और कठिन मौसम के बावजूद सेना और प्रशासन राहत व खोज कार्य में जुटे हुए हैं।