कानून से ऊपर कोई नहीं: CM मोहन यादव का बड़ा बयान
प्रतिमा बागरी के भाई की गिरफ्तारी पर सीएम बोले—सरकार किसी को नहीं बचाएगी; यूथ कांग्रेस ने इस्तीफे की मांग तेज की।
-
प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी केस में पुलिस ने की गिरफ्तारी।
-
CM मोहन यादव बोले—“अपराध करेगा, सज़ा जरूर मिलेगी।”
-
यूथ कांग्रेस ने मंत्री के घर के बाहर काला रंग फेंककर किया विरोध।
-
CM ने कहा—सरकार दबाव में नहीं आएगी, कानून सबके लिए बराबर है।
समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 11 दिसंबर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई सियासत थमने के बजाय और तेज होती जा रही है। पहली बार इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की नीति साफ है, अपराध करेगा तो सज़ा मिलेगी, चाहे वह किसी भी पद या परिवार से जुड़ा क्यों न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिमा बागरी के मामले में न तो कोई भ्रम है और न ही कोई विवाद। आरोप लगते ही पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए और गिरफ्तारी कराई गई।
सीएम ने इसे ‘कानून और सुशासन’ की सरकार की प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने कहा कि मंत्री प्रतिमा बागरी ने भी यह साफ किया है कि अपराध करने वाला कोई भी हो, उसे सज़ा मिलनी चाहिए। सीएम ने इसे एक “अच्छी मिसाल” बताया और कहा कि सरकार किसी तरह के राजनीतिक दबाव में नहीं आएगी।
उधर, यूथ कांग्रेस ने मंत्री के घर के बाहर काला रंग फेंककर विरोध दर्ज कराया और इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। घटनाओं की इस तेज़ रफ्तार ने प्रदेश की सियासत को एक बार फिर गरमा दिया है।