पुतिन दौरे से पहले धमकी, अजमेर-दरगाह से कुडनकुलम तक सर्च ऑपरेशन शुरू

अजमेर कलेक्ट्रेट को मिला ईमेल, चार जगह RDX बम लगाने का दावा; पुतिन के भारत आगमन से जोड़ा लिंक, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी शुरू की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • अजमेर कलेक्ट्रेट को मिला धमकी भरा ईमेल, RDX-आधारित IED लगाने का दावा।
  • अजमेर शरीफ दरगाह, कलेक्ट्रेट और तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का जिक्र।
  • पुतिन के भारत आगमन को बम धमाकों से जोड़ने का दावा, पुलिस-एजेंसियां अलर्ट।
  • ATS, CID, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की तैनाती, अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 दिसंबर: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से ठीक पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। गुरुवार को राजस्थान के अजमेर में जिला प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि RDX-आधारित विस्फोटक अजमेर शरीफ दरगाह, जिला कलेक्ट्रेट और तमिलनाडु के कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगाए गए हैं। ईमेल में यह भी चेतावनी दी गई कि ये विस्फोट पुतिन की भारत आगमन के दौरान ट्रिगर किए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, यह ईमेल दोपहर के करीब कलेक्ट्रेट पहुंचा। इसमें चार IED लगाने की बात लिखी थी, दरगाह शरीफ, कलेक्ट्रेट परिसर और कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया।

अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि धमकी मिलते ही कलेक्ट्रेट और दरगाह परिसर को खाली कराया गया और जांच शुरू कर दी गई। “दरगाह को पूरी तरह क्लीयर कराया गया है और विस्तृत सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है,” उन्होंने कहा।

घटनास्थल पर CID, ATS, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल यूनिट के साथ चार पुलिस थानों की टीमें लगाई गई हैं। मेटल डिटेक्टर के साथ व्यवस्थित तरीके से तलाशी की जा रही है।

अजमेर शरीफ दरगाह में फिलहाल प्रवेश रोक दिया गया है, जिससे मुख्य द्वार के बाहर भीड़ जमा हो गई है। पूरे परिसर को घेरकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है। नौ थानों के SHO, तीन नगर निकाय आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद हैं।

पुलिस ने धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पुतिन के भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.