शीतकालीन सत्र का चौथा दिन: प्रदूषण और श्रम कानून पर विपक्ष का प्रदर्शन तेज
सदन में प्रश्नकाल सुचारू रहा, लेकिन बाहर विपक्ष का हल्ला बोल; तृणमूल ने मनरेगा बकाया को लेकर संसद तक मार्च किया
-
पहले दो दिनों के हंगामे के बाद तीसरे दिन सदन की कार्यवाही बिना व्यवधान के चली।
-
चौथे दिन विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
-
तृणमूल कांग्रेस ने मनरेगा बकाया राशि को लेकर विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला।
-
लोकसभा में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, संचार साथी ऐप से जासूसी संभव नहीं, संशोधन पर सरकार तैयार।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 दिसंबर: शीतकालीन सत्र के पहले दो दिनों में भारी हंगामे के बाद बुधवार को संसद की कार्यवाही पटरी पर लौट आई थी। तीसरे दिन मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनाव सुधारों पर सहमति बनने के बाद प्रश्नकाल भी बिना बाधा पूरा हुआ।
विपक्ष का प्रदूषण मुद्दे पर प्रदर्शन
चौथे दिन विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर प्रदूषण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सांसदों का आरोप था कि सरकार दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर ठोस कदम नहीं उठा रही है।
मनरेगा बकाया पर TMC का मार्च
इधर तृणमूल कांग्रेस ने मनरेगा की बकाया राशि का भुगतान न होने का मुद्दा उठाते हुए विजय चौक से संसद भवन तक मार्च किया। पार्टी नेताओं ने केंद्र पर राज्यों विशेषकर पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।
संचार साथी ऐप पर सरकार की सफाई
लोकसभा में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया कि Sanchar Saathi ऐप से जासूसी बिल्कुल भी संभव नहीं है।
उन्होंने बताया कि,
ऐप के जरिए अब तक 26 लाख चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रेस किए गए हैं।
कई साइबर धोखाधड़ी के मामलों को रोका गया है।
मंत्री ने यह भी कहा कि यदि जनता चाहे तो सरकार ऐप की अनिवार्य प्री-इंस्टॉलेशन नीति में संशोधन करने को तैयार है।
विपक्षी एकता में दरार के संकेत
विपक्षी गठबंधन के भीतर फूट के संकेत तब दिखे जब तृणमूल कांग्रेस ने साझा बैठकों से दूरी बनाने का संकेत दिया। इससे आगामी सप्ताह की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।