लखनऊ के 7 मॉल्स में एफएसडीए की बड़ी कार्रवाई, लुलु हाइपर मार्केट सील
खाद्य सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर 61 प्रतिष्ठानों की जांच, तीन में गंभीर खामियां; लुलु में डेट में हेरफेर और KFC में गंदगी मिली।
-
एफएसडीए ने लखनऊ के 7 मॉल्स में एक साथ छापेमारी की।
-
लुलु हाइपर मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफेर पकड़ा गया, मार्केट बंद।
-
“डबरू द चाप” आउटलेट को बिना लाइसेंस संचालन पर सील किया गया।
-
सिनेपॉलिस स्थित केएफसी में गंदगी मिलने पर संचालन रोकने के निर्देश।
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 03 दिसंबर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए एक साथ सात मॉल्स में छापेमारी की। शासन के निर्देश पर तैनात की गई 14 टीमों ने कुल 61 प्रतिष्ठानों की जांच की, जिनमें से तीन में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
लुलु हाइपर मार्केट बंद, डेट में हेरफेर उजागर
टीम ने लुलु हाइपर मार्केट में जांच के दौरान पाया कि कई उत्पादों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट में हेरफेर किया गया था। उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाली यह गंभीर अनियमितता और लाइसेंस में कमी मिलने पर एफएसडीए ने हाइपर मार्केट को तुरंत बंद करा दिया।
इसके अलावा लुलु मॉल के “डबरू द चाप” आउटलेट में लाइसेंस न होने की पुष्टि पर उसे तत्काल सील कर दिया गया।
केएफसी में गंदगी, संचालन रोका गया
सिनेपॉलिस मॉल स्थित केएफसी आउटलेट में छापेमारी के दौरान रसोई और स्टोरेज एरिया में गंदगी मिली। विभाग ने इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए केएफसी को सुधार होने तक संचालन पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए।
एफएसडीए अधिकारियों ने बताया कि मॉल्स में यह अभियान खाद्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया था, और आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।