नंदिनी घी के नाम पर बड़ा फूड फ्रॉड, नकली घी में जानवरों की चर्बी मिलाने वाला गिरोह पकड़ा गया
तमिलनाडु–कर्नाटक बॉर्डर पर रैकेट का भंडाफोड़; बेंगलुरु में सप्लाई, 4 आरोपी गिरफ़्तार
-
नंदिनी घी के नाम पर नकली और मिलावटी घी तैयार करने वाला गैंग काबू
-
जांच में जानवरों की चर्बी मिलाने की पुष्टि
-
बेंगलुरु पुलिस और KMF सतर्कता शाखा की संयुक्त कार्रवाई
-
गोदामों, दुकानों और वाहनों पर छापेमारी; पिछली बार तिरुपति लड्डू प्रसाद में भी बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया
समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु, 17 नवंबर: तमिलनाडु और कर्नाटक की सीमा पर नंदिनी घी ब्रांड के नाम पर बड़े पैमाने पर फूड फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ है। जांच में पता चला कि दक्षिण भारत के सबसे भरोसेमंद डेयरी ब्रांडों में शामिल ‘नंदिनी’ के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा था, जिसमें जानवरों की चर्बी मिलाई गई थी।
बेंगलुरु पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) की सतर्कता शाखा और सेंट्रल क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने संदिग्ध सप्लाई पैटर्न को पकड़कर जांच शुरू की थी। इसके बाद शुक्रवार (14 नवंबर) को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गई।
टीम ने चामराजपेट के नंजम्बा अग्रहारा इलाके में कृष्णा एंटरप्राइजेज से जुड़े कई गोदामों, दुकानों और वाहनों पर छापेमारी की। यह इलाका नंदिनी घी की सप्लाई का प्रमुख केंद्र माना जाता है।
जांच अधिकारियों ने बताया कि नकली घी तमिलनाडु में तैयार किया जाता था और फिर बेंगलुरु के बाजारों में असली नंदिनी घी की तरह पैक करके बेचा जा रहा था।
गौरतलब है कि हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में लड्डू प्रसाद में 68 लाख किलो नकली घी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। यह नया मामले एक बार फिर बताता है कि मिलावटखोरी का नेटवर्क कितना बड़ा और खतरनाक हो चुका है।