राहुल गांधी के ‘फिशिंग एक्ट’ पर तेजप्रताप यादव और बीजेपी का तंज

तेजप्रताप यादव ने कहा – राहुल गांधी को राजनीति छोड़ रसोइया बन जाना चाहिए; रवि किशन बोले – जितनी मछलियाँ पकड़ीं, उससे भी कम वोट मिलेंगे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • राहुल गांधी ने बेगूसराय में मछली पकड़ने की परंपरागत रस्म में हिस्सा लिया
  • तेजप्रताप यादव ने कहा, राहुल का काम है बाइक चलाना और प्रदूषण फैलाना
  • बीजेपी सांसद रवि किशन बोले – राहुल गांधी के हाथ जितनी मछलियाँ लगीं, उतने भी वोट नहीं मिलेंगे
  • बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी की मछली पकड़ने वाली एक्टिविटी पर विपक्ष ने साधा निशाना

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 3 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का एक नया अंदाज़ चर्चा में है। रविवार को उन्होंने बेगूसराय में स्थानीय मछुआरों के साथ पारंपरिक मछली पकड़ने की रस्म में हिस्सा लिया। पानी में उतरकर उन्होंने खुद जाल फेंका और मछलियाँ पकड़ीं। इस दौरान उनके साथ स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे। कांग्रेस ने इसे “जनता के साथ जुड़ाव” का प्रतीक बताया, लेकिन विपक्ष ने इसे दिखावे की राजनीति करार दिया।

राजद नेता तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को राजनीति छोड़कर किसी और पेशे में जाना चाहिए। उन्होंने कहा,

राहुल गांधी का काम है बाइक चलाना और प्रदूषण फैलाना। वो ज़िंदगीभर मछलियाँ पकड़ते रहेंगे। ‘जलेबी छनना, मछली पकड़ना, उन्हें तो रसोइया बन जाना चाहिए था, पता नहीं राजनीति में क्यों आ गए।

तेजप्रताप का यह बयान तब आया जब राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ के दौरान तेजस्वी यादव भी बाइक रैली में शामिल हुए थे। अब तेजप्रताप का यह कटाक्ष न केवल राहुल बल्कि अपने ही भाई तेजस्वी पर अप्रत्यक्ष तंज माना जा रहा है।

बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी राहुल गांधी के मछली पकड़ने वाले वीडियो पर तंज कसते हुए कहा,

जितनी मछलियाँ राहुल गांधी के हाथ लगीं, उससे भी कम वोट उन्हें मिलेंगे। चलिए, उनका स्विमिंग स्टाइल तो अच्छा था। हम वहाँ वोट पकड़ रहे हैं और वो मछली।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.