भारत में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगी नई उड़ान

पीएम मोदी ने लॉन्च किया 1 लाख करोड़ रुपये का आरडीआई फंड, बोले – अब भारत बनेगा ‘इनोवेशन पावरहाउस’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025’ का शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 1 लाख करोड़ रुपये के अनुसंधान, विकास और नवाचार (RDI) फंड का ऐलान
  • लक्ष्य, निजी क्षेत्र आधारित अनुसंधान और विकास तंत्र को मज़बूत बनाना
  • सम्मेलन की थीम, “कल्पना करो, नवाचार करो, प्रेरणा दो”
  • नोबेल विजेताओं, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के दिग्गजों की मौजूदगी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 3 नवंबर: भारत में विज्ञान, तकनीक और नवाचार को नई दिशा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपये के आरडीआई (RDI) फंड की शुरुआत की।

यह फंड देश के निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और विकास पारिस्थितिकी तंत्र (R&D Ecosystem) को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत वह भूमि है जहाँ कल्पना नवाचार में बदलती है और नवाचार प्रेरणा बन जाता है। आने वाले वर्षों में आरडीआई फंड भारत के वैज्ञानिक भविष्य की रीढ़ साबित होगा।”

तीन दिवसीय यह सम्मेलन भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया है, जिसमें 3,000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिनमें शिक्षाविद, वैज्ञानिक, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, स्टार्टअप्स और सरकारी अधिकारी मौजूद हैं। सम्मेलन में नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रमुख वैज्ञानिक और नीति निर्माता भी भाग ले रहे हैं।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ESTIC भारत के विकास एजेंडे में विज्ञान और तकनीक को केंद्र में लाने का मंच बनेगा। यह सम्मेलन नई साझेदारियों, शोध अवसरों और सहयोगी नवाचार को बढ़ावा देगा।

ESTIC 2025 के दौरान पैनल चर्चा, वैज्ञानिक व्याख्यान, तकनीकी प्रदर्शन और इनोवेशन प्रेजेंटेशन आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलन में भारत के विज्ञान और तकनीकी इकोसिस्टम को मज़बूत करने के लिए 11 प्रमुख विषयों पर मंथन होगा

1. एडवांस्ड मटेरियल्स और मैन्युफैक्चरिंग

2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

3. बायो-मैन्युफैक्चरिंग

4. ब्लू (ओशन) इकोनॉमी

5. डिजिटल कम्युनिकेशन

6. इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग

7. एग्री-टेक

8. ऊर्जा (Energy)

9. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन

10. स्वास्थ्य और मेडिकल टेक्नोलॉजी

11. क्वांटम साइंस और स्पेस टेक्नोलॉजी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.