उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान: मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलेगा, अब होगा ‘कबीर धाम’

योगी बोले – गांव में कोई मुस्लिम परिवार नहीं, इसलिए नाम बदला जाएगा; कहा, “धार्मिक विरासत की पुनर्स्थापना जरूरी”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • लखीमपुर खीरी जिले के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीर धाम’ किया जाएगा
  • योगी आदित्यनाथ ने ‘स्मृति प्रकटोत्सव मेला’ में की घोषणा
  • सीएम ने अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए
  • कहा ,“पूर्व सरकारों ने प्रयागराज और अयोध्या के नाम बदलकर आस्था को ठेस पहुंचाई थी”

समग्र समाचार सेवा
लखीमपुर खीरी, 28 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीर धाम’ करने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा विश्व कल्याण आश्रम में आयोजित ‘स्मृति प्रकटोत्सव मेला’ में की।

सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब मैं यहां पहुंचा, तो गांव के नाम के बारे में पूछा। बताया गया कि यह मुस्तफाबाद कहलाता है। मैंने पूछा कि यहां कोई मुस्लिम परिवार है क्या, तो बताया गया कि नहीं है। तब मैंने कहा कि इस गांव का नाम ‘कबीर धाम’ रखा जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा है ताकि नाम परिवर्तन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “बीती सरकारों ने प्रयागराज और अयोध्या के नामों को बदलकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी। यह धर्मनिरपेक्षता नहीं, बल्कि पाखंड था। हमारी सरकार ने जब सत्ता संभाली, तो उन स्थानों की पुरानी, गौरवशाली पहचान वापस दी। अब मुस्तफाबाद भी अपने नए नाम ‘कबीर धाम’ के रूप में जाना जाएगा।”

गौरतलब है कि मुस्तफाबाद गांव लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ तहसील में स्थित है। 2011 की जनगणना के अनुसार, गांव में कुल 77 परिवार हैं और आबादी 495 है, जिसमें 264 पुरुष और 231 महिलाएं शामिल हैं। अनुसूचित जाति की जनसंख्या लगभग 24.2% है, जबकि कोई अनुसूचित जनजाति परिवार नहीं है। गांव में मुख्य रूप से ब्राह्मण, यादव और वर्मा समुदाय के लोग रहते हैं। वर्तमान में अनुमान है कि 2026 तक आबादी लगभग 600 के करीब पहुंच जाएगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.