चंडीगढ़ में दिवंगत IPS के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- “दलित अधिकारी का सम्मान लौटाना सरकार की जिम्मेदारी
राहुल गांधी ने हरियाणा IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या पर जताया दुख, कहा – “यह केवल एक परिवार का नहीं, पूरे दलित समाज का मुद्दा है।”
-
राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में दिवंगत IPS पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की।
-
सरकार से आरोपी अफसरों की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की।
-
कहा,“परिवार पर दबाव हटाया जाए, और सम्मान जल्द लौटाया जाए।”
-
पूरन कुमार के सुसाइड नोट में आठ वरिष्ठ अफसरों पर गंभीर आरोप दर्ज हैं।
समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 14 अक्टूबर: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने आत्महत्या करने वाले हरियाणा के IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय के लिए उनकी लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “मैं केंद्र और हरियाणा सरकार से कहना चाहता हूं कि ऐसे आरोपी अफसरों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। परिवार पर जो दबाव है, उसे हटाया जाए और दिवंगत अधिकारी का सम्मान वापस दिलाया जाए।”
राहुल गांधी ने कहा कि पूरन कुमार के साथ जो हुआ, वह सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार का मामला नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज के सम्मान से जुड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि परिवार की मांगें पूरी तरह से जायज हैं और सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए।
बताया जा रहा है कि वर्ष 2001 बैच के IPS अफसर वाई. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनका आठ पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर सहित आठ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और सार्वजनिक अपमान जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
घटना के बाद सरकार ने रोहतक SP नरेंद्र बिजरानिया का तबादला कर दिया है, जबकि मृतक अधिकारी की पत्नी ने मांग की है कि एफआईआर में शत्रुजीत कपूर और बिजरानिया दोनों के नाम शामिल किए जाएं।