IRCTC केस में आज बड़ा फैसला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट में पेश, राउज एवेन्यू कोर्ट कुछ देर में सुनाएगी आदेश

रेलवे होटल ठेका घोटाले में लालू परिवार पर आरोप तय करने पर आज आएगा कोर्ट का फैसला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • IRCTC घोटाले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 लोग आरोपी
  • अदालत में सभी आरोपियों को आज व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहने का निर्देश
  • मामला 2004-2009 के बीच रेलवे होटलों के अवैध ठेका देने से जुड़ा
  • आरोप तय होने पर लालू परिवार की कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 13 अक्टूबर: दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट आज IRCTC होटल घोटाला केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अपना फैसला सुनाने वाली है। तीनों फिलहाल अदालत में मौजूद हैं।

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने IRCTC के दो होटलों — BNR रांची और BNR पुरी — के संचालन के ठेके नियमों के विरुद्ध निजी कंपनी को सौंपे।

इस घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, प्रेम गुप्ता समेत कुल 14 आरोपी हैं। अदालत ने सभी को आज व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

अगर अदालत आज आरोप तय करती है, तो लालू परिवार के खिलाफ मुकदमे का ट्रायल शुरू हो जाएगा, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी। इसका असर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी देखा जा सकता है।

मामले की पृष्ठभूमि

CBI ने 7 जुलाई 2017 को इस केस में एफआईआर दर्ज की थी।

जांच एजेंसी ने पटना, दिल्ली, रांची और गुरुग्राम में 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

आरोप है कि दो होटलों के ठेके सुजाता होटल्स प्राइवेट लिमिटेड (विजय और विनय कोचर की कंपनी) को दिए गए थे।

बदले में लालू परिवार से जुड़ी बेनामी कंपनी के माध्यम से तीन एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई थी।

CBI ने IPC की धारा 120B (साजिश), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) R/W 13(1)(D) के तहत चार्जशीट दाखिल की थी।

CBI चार्जशीट में क्या कहा गया है?

CBI के मुताबिक, रेलवे के दो होटलों को पहले IRCTC को ट्रांसफर किया गया और फिर उनके संचालन का ठेका सुबिधाजनक तरीके से सुजाता होटल्स को दे दिया गया।
निविदा प्रक्रिया में शर्तें बदली गईं, ताकि उक्त कंपनी को लाभ मिले।
इस सौदे में लालू परिवार से जुड़ी डिलाइट मार्केटिंग कंपनी (अब लारा प्रोजेक्ट्स) की भूमिका भी सामने आई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.