समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9फरवरी।
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 227 रनों से हरा दिया। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर टीम इंडिया को 22 सालों बाद हार मिली है। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया चौथी पारी में सिर्फ 192 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से सिर्फ विराट कोहली (72) और शुभमन गिल (50) ने ही संघर्ष का माद्दा दिखाया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक लीच ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3 जबकि बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और डॉम बेस ने 1-1 विकेट लिया।
बता दें भारत 4 साल बाद घर में कोई टेस्ट मैच हारा है। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। आज मैच के अंतिम दिन भारतीय शेरों को को 381 रन बनाने थे, लेकिन जैक लीच और जेम्स एंडरसन की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पूरा भारतीय बल्लेबाजी क्रम धराशायी हो गया। 420 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 58.1 ओवर में सिर्फ 192 रन ही बना पाया और 227 रन से इंग्लेंड से हार गया।
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 39 रन से की। सलामी बल्लेबाज गिल शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने लीच की दिन की दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन चेतेश्वर पुजारा (15) ने बाएं हाथ के स्पिनर लीच की तेजी से स्पिन होती गेंद पर बल्ले का मुंह लेग साइड की ओर मोड़ दिया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के सुरक्षित हाथों में चली गई। गिल ने आफ स्पिनर डॉम बेस को निशाना बनाया और उनके ओवरों में दो चौके और एक छक्का जड़ा। इस युवा प्रतिभावान बल्लेबाज ने लीच पर भी चौका और फिर एक रन के साथ 81 गेंद में अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। जो रूट ने इसके बाद गेंद एंडरसन को थमाई जिन्होंने तेजी से अंदर आती दूसरी ही गेंद पर गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने 83 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा।
इंग्लेंड के कप्तान जो रूट को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जो रूट अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे जिसकी पहली पारी में रूट ने 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाए।