समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली 19 अगस्त-अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए ऊँचे टैरिफ को लेकर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने मंगलवार को कहा कि भारत इस समस्या को भी आसानी से झेल लेगा, क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था निर्यात-आधारित नहीं बल्कि मजबूत घरेलू खपत पर टिकी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जफर इस्लाम ने कहा, “आजकल टैरिफ को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। मैं आपको संक्षेप में बताना चाहता हूँ कि भारत उन देशों में से है, जिस पर टैरिफ का असर सबसे कम पड़ेगा। वजह यह है कि हमारे जीडीपी में 57-58 प्रतिशत योगदान घरेलू खपत का है।”
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार किसी भी तरह से कम नहीं होने वाली, बल्कि आने वाले समय में यह और तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने भी भारत की मजबूत स्थिति पर सकारात्मक राय दी है। “भारत में दुनिया की 20 प्रतिशत आबादी रहती है, घरेलू खपत मजबूत है और यह निर्यात-आधारित अर्थव्यवस्था नहीं है। इसी कारण भारत आराम से इस समस्या को भी झेल लेगा,” उन्होंने जोड़ा।
बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि आज जब दुनिया भर के देश महँगाई की मार झेल रहे हैं, भारत में हालात बेहतर हैं। “अमेरिका और ब्रिटेन में मुद्रास्फीति हमारी तुलना में कहीं अधिक है। पूरी दुनिया महँगाई से जूझ रही है, जबकि भारत में महँगाई नियंत्रण में है। कांग्रेस अक्सर खाद्य मुद्रास्फीति की बात करती है, मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि आज देश में खाद्य मुद्रास्फीति -1.6 प्रतिशत है। यानी खाने-पीने की चीज़ों के दाम घटे हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2014 से अब तक सरकार की आर्थिक नीतियों और सुधारों ने अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्थान और अर्थशास्त्री लगातार भारत के प्रदर्शन पर सकारात्मक संकेत दे रहे हैं और इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने लगातार तीसरी बार मजबूत और स्थिर सरकार को चुना।