26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा का मास्टरमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,9जनवरी।

26 को दिल्ली ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दीप सिद्धू को आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि करीब 15 दिन तक फरार रहने के बाद आज उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।

ज्ञात हो कि आए दीप सिद्धू लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर रहा था। दावा किया गया है कि पंजाबी अभिनेता जो वीडियो अपलोड करता है, उसके पीछे उसकी एक बेहद करीबी महिला मित्र है। पुलिस के अनुसार सिद्धू वीडियो बनाता था और उसे उसकी महिला मित्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया करती थी।

बताते चलें कि दीप सिद्धू एक पंजाबी अभिनेता है। 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई। लेकिन उसे पहचान साल 2018 में आई फिल्म ‘जोरा दास नुंबरिया’ से मिली, जिसमें उसने गैंगेस्टर का किरदार निभाया था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.