-
सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्पेन फिल्म कमीशन के साथ फिल्म सह-निर्माण एमओयू पर हस्ताक्षर किए
-
स्पेनिश निर्माताओं को मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए आमंत्रण
-
फिल्म नीति समन्वय, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कौशल विकास पर विस्तृत चर्चा
-
‘मध्य प्रदेश फिल्म शोकेस’ के आयोजन की योजना
समग्र समाचार सेवा
मैड्रिड, 18 जुलाई –मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा का पहला दिन राज्य के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। राजधानी मैड्रिड में स्पेन फिल्म कमीशन के अध्यक्ष श्री जुआन-मैनुअल गुएमेरेंस और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान भारत और स्पेन के बीच फिल्म सह-निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) किया गया।
इस समझौते के तहत, दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण में रचनात्मक और व्यावसायिक स्तर पर सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर स्पेनिश फिल्म निर्माताओं को मध्य प्रदेश में शूटिंग के लिए आमंत्रित किया और राज्य की विविध प्राकृतिक लोकेशनों, अनुकूल माहौल और सरकार की फिल्म-फ्रेंडली नीतियों पर प्रकाश डाला।
बैठक में स्पेन फिल्म कमीशन ने अपने देश में विदेशी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी, प्रोत्साहन और सुविधाओं की जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश की लोकेशंस – जैसे महेश्वर, चंदेरी, पचमढ़ी, भीमबेटका और कान्हा – विश्वस्तरीय शूटिंग डेस्टिनेशन बन सकते हैं।
डॉ. यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश केवल भौगोलिक विविधता ही नहीं, बल्कि तकनीकी सुविधाओं और प्रशासनिक सहयोग में भी अग्रणी राज्य है। हमारा लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण का केंद्र बने।”
इसे भी पढ़ें :http://’उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज़ पर फिलहाल रोक
बैठक में दोनों देशों के फिल्म नीति के बीच प्रक्रियाओं को सरल बनाने और समन्वय स्थापित करने पर चर्चा हुई। साथ ही भारत और स्पेन के बीच संयुक्त फिल्म महोत्सव, कार्यशालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म निर्माण के तकनीकी क्षेत्रों जैसे पोस्ट-प्रोडक्शन, वीएफएक्स, स्क्रिप्ट लेखन में द्विपक्षीय कौशल विकास और प्रशिक्षण पर जोर दिया। इसके अंतर्गत स्पेन की प्रमुख फिल्म संस्थाओं के साथ शॉर्ट-टर्म कोर्स और एक्सचेंज प्रोग्राम चलाने की भी संभावना तलाशी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री जुआन-मैनुअल गुएमेरेंस को सम्मानित भी किया और ‘मध्य प्रदेश फिल्म शोकेस’ नामक विशेष कार्यक्रम को स्पेन में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे स्पेनिश फिल्म बिरादरी को राज्य की प्रतिभा और स्थलों से रूबरू कराया जा सके।
यह बैठक भारत और स्पेन के फिल्म उद्योगों के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में कई संयुक्त फिल्म परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।